उत्तराखंड
GST राहत के बिना होटेल उद्योग बचना मुश्किल: उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र पर बारिश का कहर

उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग को भारी झटका महसूस हो रहा है क्योंकि देहरादून, मसूरी और कानताल जैसे लोकप्रिय शहरों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग बाधित हैं। पर्यटक इन इलाकों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और कई होटल बुकिंग्स रद्द हो गई हैं।
होटल एवं रिसॉर्ट मुख्य रूप से इस मौसम-उपर्युक्त गतिविधि पर निर्भर करते हैं। वर्तमान हालात में उन्होंने राज्य सरकार से यह मांग की है कि अगले 6 महीने के लिए राज्य GST में छूट दी जाए, ताकि आर्थिक दबाव से राहत मिल सके, कीमतों को संतुलित रखा जा सके और होटल उद्योग अपनी क्षमता के अनुसार काम कर सके।