उत्तराखंड
पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड नई ऊंचाइयों पर” — रजत जयंती की तैयारियों की समीक्षा बैठक में बोले सीएम धामी

देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है — चाहे वह बुनियादी ढांचा हो, पर्यटन हो या युवाओं के लिए रोजगार सृजन।
सीएम धामी ने अधिकारियों से कहा कि 25 वर्षों की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने और राज्य के हर नागरिक को उत्सव से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में यह निर्णय हुआ कि 1 से 11 नवंबर तक प्रदेशभर में रजत जयंती समारोह आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान ‘उत्तराखंड 2049 विज़न डॉक्यूमेंट’ पर भी चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य ‘शुद्ध, सशक्त और समृद्ध उत्तराखंड’ बनाना है।




