OTT वीकली अपडेट: सुपरमैन की एंट्री, ‘सिंगल पापा’ और ‘मिसेज देशपांडे’ जैसे शोज़ भी इस हफ्ते रिलीज़

दिसंबर का दूसरा हफ्ता OTT दर्शकों के लिए खास होने वाला है। इस सप्ताह कई फिल्मों और वेब सीरीज़ की रिलीज़ तय की गई है। जेम्स गन की बहुप्रतीक्षित फिल्म Superman आज 11 दिसंबर 2025 को आधिकारिक रूप से JioHotstar पर स्ट्रीम हो रही है। हॉलीवुड की इस मेगा फिल्म को लेकर वैश्विक स्तर पर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
Superman के अलावा भारतीय कंटेंट की भी मजबूत लाइन-अप देखने को मिलेगी। OTT प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते ‘सिंगल पापा’, ‘मिसेज देशपांडे’, और ‘रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब’ जैसी वेब सीरीज रिलीज़ होंगी।
-
सिंगल पापा भावनात्मक और पारिवारिक कहानी पर आधारित है।
-
मिसेज देशपांडे समाज और रिश्तों की जटिलताओं को दर्शाती है।
-
रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब खेल और संघर्ष की वास्तविक दुनिया को सामने लाती है।
OTT प्लेटफार्मों के लिए यह वीक बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि विभिन्न शैलियों के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए कंटेंट जारी किया जा रहा है।




