मनोरंजन
बिग बॉस 19: अमाल मलिक बने घर के नए कप्तान, वोटिंग में मृदुल को पछाड़ा

कप्तानी टास्क के बाद हुए वोटिंग मुकाबले में अमाल मलिक ने मृदुल तिवारी को मात देकर घर की कमान संभाल ली है। इस दौरान घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। नेहल चुडासमा और अमाल के बीच हुए विवाद ने एपिसोड को और चर्चा में ला दिया।
अमाल की जीत के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी कप्तानी को किस तरह संभालते हैं और घर का माहौल उनके नेतृत्व में कैसे बदलता है।