मनोरंजन
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी ने भी रचा इतिहास

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को आखिरकार 30 साल बाद नेशनल फिल्म अवॉर्ड का इंतजार खत्म हुआ। मंगलवार को विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड प्रदान किया।
बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में विक्रांत मैसी को भी चुना गया, जिन्होंने 12th फेल में बेहतरीन अभिनय किया था। इस तरह यह अवॉर्ड शाहरुख और विक्रांत ने साझा किया।
इसके अलावा, रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। यह उनके फिल्मी सफर का पहला नेशनल अवॉर्ड है, जिससे उन्होंने भी इतिहास रच दिया।