मनोरंजन
Box Office पर Lokah का धमाल! टॉप-12 हिट्स में शामिल हुई कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म

फिल्म Lokah: Chapter 1 – Chandra ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। कल्याणी प्रियदर्शन की इस मूवी ने दर्शकों के दिल जीतकर 2025 की टॉप-12 फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। रिलीज़ के बाद से ही सिनेमा हॉल्स में भारी भीड़ देखी जा रही है।
युवाओं में फिल्म के गाने और विजुअल्स का क्रेज अलग ही लेवल पर है। इस सफलता ने कल्याणी को युवाओं की नई पसंदीदा स्टार्स की लिस्ट में और ऊपर पहुंचा दिया है।