देशलाइफ स्टाइल
फेस्टिव सीजन गिफ्ट: मारुति कारें हुईं सस्ती, कीमतें ₹1.29 लाख तक घटीं

त्योहारी सीजन से ठीक पहले कार खरीदारों के लिए मारुति सुज़ुकी ने बड़ा ऐलान किया है। GST 2.0 की नई दरों के तहत छोटे वाहनों पर टैक्स 10% तक कम हो गया है।
कंपनी ने Swift, Alto, Brezza और Fronx जैसे पॉपुलर मॉडल्स की कीमतें ₹1.29 लाख तक घटा दी हैं। ग्राहकों को अब कम कीमत में वही फीचर-पैक्ड कारें मिलेंगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस कदम से कारों की डिमांड बढ़ेगी और खासतौर पर पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों को फायदा मिलेगा।