लद्दाख में उग्र हुआ आंदोलन: BJP दफ्तर जला, कई घायल, सोनम वांगचुक ने की शांति की अपील

लद्दाख में राज्य की मांग को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया है। बुधवार को लेह की सड़कों पर हजारों लोग प्रदर्शन करने उतरे। भीड़ ने BJP के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया और पुलिस वाहन तोड़ डाले।
हिंसा इतनी बढ़ गई कि पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी। कई जगह पथराव हुआ, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए और चार युवाओं की मौत की खबर है। हालात बेकाबू होते देख प्रशासन ने लेह में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
इसी दौरान आंदोलन का चेहरा बने पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने अपना 15 दिन पुराना भूख अनशन खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि “यह आंदोलन हमारी अस्मिता की लड़ाई है, इसे हिंसा से कमजोर न करें।” उन्होंने सरकार से तुरंत वार्ता शुरू करने की मांग की।
लद्दाख के लोग चाहते हैं कि उन्हें पूर्ण राज्य का दर्जा मिले और क्षेत्र को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किया जाए। उनका मानना है कि इससे उनकी जमीन, संस्कृति और रोजगार सुरक्षित रहेंगे।