खेल
जूनियर वर्ल्ड कप: भारत का दबदबा, 50 मीटर राइफल प्रोन में जीते 5 पदक

नई दिल्ली में जारी जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज़ भारत के शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ। तुगलकाबाद के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खेले गए मुकाबलों में भारतीय शूटरों ने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में 6 में से 5 पदक जीत लिए।
महिला वर्ग में अनुष्का ठोकुर ने गोल्ड मेडल जीतकर देश को पहला पदक दिलाया। वहीं पुरुष वर्ग में भारत के दीपेंद्र शेखावत ने रजत और रोहित कन्यन ने कांस्य पदक जीता। इस दौरान क़ामिल नूरियाख़मेतोव ने भी शानदार खेल दिखाया।
भारत की इस सफलता ने पहले ही दिन साफ कर दिया कि मेजबान खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए तैयार हैं।