शाहरुख-गौरी और नेटफ्लिक्स पर समीर वानखेड़े का केस, कहा – सीरीज़ में गलत तरीके से पेश किया गया

आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने आर्यन खान की सीरीज़ The Bads of Bollywood पर गंभीर आपत्ति जताते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इस मामले में उन्होंने शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान, उनकी कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स को भी पार्टी बनाया है।
वानखेड़े ने आरोप लगाया कि सीरीज़ में एक ऐसा दृश्य है जिसमें पार्टी में मौजूद एक अधिकारी कहता है – “आज मैं इस जगह पर रेड करूंगा” और “सत्यमेव जयते” बोलने के बाद एक अन्य किरदार मिडल फिंगर दिखाता है। उनका कहना है कि यह पूरी तरह उनकी छवि को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया है।
उन्होंने अदालत से आपत्तिजनक दृश्य को हटाने और 2 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है। वानखेड़े ने कहा कि उन्हें मिलने वाली हर्जाने की राशि टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल को दान की जाएगी।
वानखेड़े ने अपनी याचिका में कहा कि इस प्रकार की सामग्री न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाती है बल्कि यह अदालतों में विचाराधीन मामलों को भी प्रभावित कर सकती है। गौरतलब है कि वानखेड़े और आर्यन खान का मामला फिलहाल बॉम्बे हाई कोर्ट और एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट, मुंबई में लंबित है।
उन्होंने यह भी कहा कि “सत्यमेव जयते” जैसे राष्ट्रीय अभिव्यक्ति का उपयोग कर उसके तुरंत बाद अशोभनीय इशारे दिखाना राष्ट्र के सम्मान के खिलाफ है और राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 का उल्लंघन करता है।