देश
मोहन भागवत का विजयादशमी संबोधन: “पहलगाम हमले ने किया दुनिया के असली चेहरे बेनकाब”

नागपुर में आयोजित संघ के विजयादशमी उत्सव में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने देश को आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सचेत किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुआ हालिया आतंकी हमला इस बात का प्रमाण है कि भारत के असली मित्र कौन हैं और कौन सिर्फ दिखावटी समर्थन करता है।
भागवत ने बताया कि आतंकवादियों ने धार्मिक पहचान पूछकर हिंदुओं पर हमला किया था, लेकिन भारत की सरकार और सेना ने तुरंत करारा जवाब देकर देशवासियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों की नीतियों का सच उजागर कर दिया।
भागवत ने संघ के शताब्दी वर्ष के इस मौके पर कहा कि भारत को आत्मनिर्भरता, संगठन और सजगता को हमेशा बनाए रखना होगा।