विदेश
सीमा पर मचा बवाल! अफगान सेना का पलटवार, 58 पाक सैनिक मारे गए — कई चौकियों पर कब्जा

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। अफगानिस्तान की सेना ने दावा किया है कि उसने रातभर चले एक जबरदस्त ऑपरेशन में 58 पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया है और 25 चौकियों पर कब्जा किया है।
अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे लगातार सीमा उल्लंघनों का प्रतिकार है। मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, “हमारी सेना ने अफगान क्षेत्र की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए यह कदम उठाया।”
पाकिस्तान ने अफगान दावे को नकारते हुए कहा कि सीमा पर हल्की झड़प हुई थी। हालांकि, दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सीमा पर उच्च सतर्कता घोषित कर दी गई है।



