विदेश

अमेरिकी सैनिकों पर हमले का जवाब, अमेरिका ने सीरिया में ISIS के ठिकानों पर की जबरदस्त बमबारी

सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर हुए जानलेवा हमलों के बाद अमेरिका ने सख्त कदम उठाया है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने 19 दिसंबर 2025 को सीरिया में ISIS के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए।

अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक, हाल ही में ISIS से जुड़े आतंकियों के हमले में अमेरिकी सैनिकों की जान गई थी। इसी के जवाब में अमेरिका ने यह सैन्य कार्रवाई की। हमलों में आतंकियों के नेटवर्क, ठिकानों और रसद आपूर्ति को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की “जीरो टॉलरेंस नीति” को दर्शाता है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि भविष्य में भी ऐसे किसी हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button