अन्य प्रदेशदेश
पटाखों से जहरीली हुई दिल्ली की हवा, वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 पार

दीपावली की रात के बाद दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। रविवार देर रात से ही हवा में धुएं और धूल का स्तर बढ़ने लगा था, जो अब गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, 36 में से 32 मॉनिटरिंग स्टेशन ‘रेड जोन’ में दर्ज किए गए हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में ठंडक बढ़ने और हवा की गति कम होने से प्रदूषक तत्व वातावरण में फंसे रह गए हैं, जिससे AQI में अचानक उछाल आया है।




