देश

1 अक्टूबर से नए नियम लागू: UPI, रेलवे टिकट, LPG और पेंशन योजना में आए बड़े बदलाव

आज से देशभर में कई अहम बदलाव लागू हो चुके हैं, जिनका सीधा असर आम जनता की जेब और सुविधा दोनों पर पड़ेगा। 1 अक्टूबर 2025 से लागू हुए ये नियम रेलवे टिकट बुकिंग, UPI पेमेंट, LPG सिलेंडर की कीमतों, NPS निवेश और डाक सेवाओं तक को प्रभावित करेंगे।

  • रेलवे टिकट बुकिंग: IRCTC ने साफ कर दिया है कि टिकट आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट में केवल Aadhaar वेरिफाइड यूज़र ही टिकट बुक कर पाएंगे।
  • UPI पेमेंट: अब ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ सुविधा पूरी तरह बंद कर दी गई है।
  • UPI लिमिट: UPI ट्रांजैक्शन लिमिट को ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दिया गया है।
  • NPS नियम: गैर-सरकारी सब्सक्राइबर अब 100% इक्विटी निवेश का विकल्प चुन सकते हैं।
  • PRAN शुल्क: e-PRAN कार्ड के लिए ₹18 और फिजिकल कार्ड के लिए ₹40 शुल्क तय किया गया।
  • LPG दाम और सब्सिडी: सिलेंडर की नई कीमतें लागू होंगी और आधार से लिंक अकाउंट पर ही सब्सिडी मिलेगी।
  • ऑनलाइन गेमिंग: सभी गेमिंग प्लेटफार्म पर लाइसेंसिंग और सुरक्षा नियम लागू होंगे।
  • डाक सेवाएं: स्पीड पोस्ट की फीस बढ़ाई गई और डिलीवरी में अब OTP प्रक्रिया लागू होगी।

Related Articles

Back to top button