विदेश
चीन का हुआजियांग ब्रिज बना दुनिया का सबसे ऊँचा पुल, एवरेस्ट पर पोलिश स्कीयर का कारनामा

चीन के गुइझोउ प्रांत में Huajiang Grand Canyon Bridge का उद्घाटन कर दिया गया है। यह पुल 2,051 फीट (625 मीटर) की ऊँचाई पर है और दुनिया का सबसे ऊँचा पुल माना जा रहा है। इस पुल के बनने से स्थानीय लोगों का सफर अब बेहद आसान हो जाएगा, क्योंकि जहां पहले दो घंटे का समय लगता था, अब मात्र दो मिनट में यात्रा पूरी हो सकेगी।
इसके साथ ही खेल जगत से भी बड़ी खबर सामने आई। पोलैंड के स्कीयर आंद्रेज़ बार्गील ने एवरेस्ट की चढ़ाई बिना अतिरिक्त ऑक्सीजन के की और फिर दुनिया में पहली बार चोटी से स्की करते हुए नीचे उतरने का कारनामा किया। 22 सितंबर को हुए इस कारनामे ने उन्हें पर्वतारोहण इतिहास में खास स्थान दिला दिया है।