Crans-Montana त्रासदी: नए साल की पार्टी के दौरान धमाका, 47 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

स्विट्ज़रलैंड के लोकप्रिय पर्यटन स्थल Crans-Montana स्की रिज़ॉर्ट में नए साल की रात जश्न उस वक्त त्रासदी में बदल गया, जब एक बार में अचानक धमाका हो गया। धमाके के बाद लगी आग में अब तक 47 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 115 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
यह भयावह घटना 1 जनवरी 2026 को तड़के करीब 01:30 बजे हुई। उस समय बार में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और विदेशी पर्यटकों की मौजूदगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतें भी हिल गईं।
आग लगने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई लोग धुएं के कारण अंदर ही फंस गए। राहत एवं बचाव कार्य में दमकलकर्मियों और आपातकालीन सेवाओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
स्विस पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस घटना का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है। फिलहाल आग और धमाके के असली कारणों की जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं।




