देश

1 जनवरी से लागू हुए नए नियम, LPG से लेकर किसान ID तक बदले कई अहम कानून

आज से यानी 1 जनवरी 2026 से देश में रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई बड़े नियम बदल गए हैं। सरकार द्वारा किए गए इन बदलावों का असर आम नागरिकों, कारोबारियों और किसानों सभी पर पड़ने वाला है। कुल मिलाकर आज से 10 बड़े नियम लागू हो गए हैं।

  • LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी
    19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में ₹111 तक की बढ़ोतरी की गई है, जिससे होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट कारोबार प्रभावित होगा।

  • PAN–Aadhaar लिंक करना अनिवार्य
    तय समय सीमा तक PAN को आधार से लिंक न करने पर PAN निष्क्रिय हो सकता है, जिससे टैक्स, बैंकिंग और निवेश से जुड़े काम रुक सकते हैं।

  • किसान विशिष्ट आईडी (Farmer ID) लागू
    किसानों के लिए यूनिक किसान आईडी जरूरी की गई है, जिससे PM-Kisan, फसल बीमा और अन्य योजनाओं का लाभ सही किसानों तक पहुंचे।

  • PM-Kisan योजना में सख्ती
    योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC और किसान ID अनिवार्य कर दी गई है, बिना इसके किस्त अटक सकती है।

  • UPI और डिजिटल पेमेंट से जुड़े नियम सख्त
    बैंक और UPI ऐप्स में KYC और सुरक्षा नियम और कड़े किए गए हैं, ताकि फ्रॉड पर लगाम लगाई जा सके।

  • कारों की कीमतों में बढ़ोतरी
    कई ऑटो कंपनियों ने नई कारों की कीमतें बढ़ा दी हैं, जिससे वाहन खरीदना महंगा हो गया है।

  • बैंकिंग नियमों में बदलाव
    कुछ बैंकों में न्यूनतम बैलेंस, चार्ज और KYC नियमों में बदलाव लागू हुए हैं।

  • आयकर और टैक्स से जुड़े नियम अपडेट
    PAN निष्क्रिय होने पर ITR फाइल करने और रिफंड पाने में दिक्कत हो सकती है।

  • बीमा (Insurance) नियमों में बदलाव
    हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस से जुड़े पॉलिसी नियम और प्रीमियम संरचना में बदलाव लागू हुए हैं।

  • सरकारी योजनाओं में डिजिटल अनिवार्यता
    कई केंद्रीय योजनाओं में आधार, मोबाइल लिंकिंग और डिजिटल सत्यापन जरूरी कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button