व्यापार
गुरुग्राम बना टेस्ला का नया ग्रीन हब, सैकड़ों युवाओं के लिए खुलेंगी नौकरी के अवसर

दुनिया की अग्रणी ईवी निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया है। कंपनी ने हाल ही में गुरुग्राम में मल्टी-पर्पस फैसिलिटी के लिए जगह लीज़ पर ली है, जो देश में इसका तीसरा प्रमुख संचालन केंद्र होगा।
यह फैसिलिटी सर्विस सेंटर, डिलीवरी हब और रिटेल आउटलेट का एक कॉम्बिनेशन होगी। इससे न केवल ग्राहकों को बेहतर सेवा मिलेगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर भी पैदा होंगे।
कंपनी ने भारत में Model Y की बुकिंग शुरू कर दी है, जिसकी पहली खेप सितंबर 2025 में शंघाई से भारत पहुंच चुकी है।
उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, टेस्ला की यह पहल भारत के ईवी सेक्टर में विदेशी निवेश और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को गति देगी।




