देश
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: एनडीए के सी. पी. राधाकृष्णन की भारी बहुमत से जीत

9 सितंबर 2025 को हुआ उपराष्ट्रपति चुनाव एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन के पक्ष में गया। उन्होंने 452 वोट हासिल कर विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी (300 वोट) पर स्पष्ट बढ़त बनाई ।
यह चुनाव इस पाद से पहले जगदीप धनखड़ के जुलाई में स्वास्थ्य कारणों से त्यागपत्र देने के बाद हुआ। संविधान के अनुसार शीघ्र निर्वाचन करवाया गया ।
मतदान पारदर्शी गुप्त मतदान पद्धति के तहत संसद भवन में संपन्न हुआ। 767 सांसदों ने मतदान किया, जिसमें से 752 वोट वैध, 15 अवैध रहे; मतदान प्रतिशत रहा 98.2% । मतगणना शाम 6 बजे शुरू हुई, फिर परिणाम उपलब्ध हुए ।
विजय के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन को बधाई देते हुए उन्हें एक “उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति” बताया । विपक्ष ने इस चुनाव को विचारधारात्मक संघर्ष की दिशा में देखा ।




