देश
झूठी निकली हाई कोर्ट बम धमकी, फिर भी सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी

शुक्रवार को दिल्ली और मुंबई, दोनों हाई कोर्ट में हड़कंप मच गया। पहले दिल्ली हाई कोर्ट को धमकीभरा ई-मेल मिला जिसमें कहा गया कि परिसर में तीन बम रखे गए हैं। कुछ ही देर बाद बॉम्बे हाई कोर्ट को भी ऐसा ही मेल प्राप्त हुआ।
दिल्ली हाई कोर्ट से जजों, वकीलों और स्टाफ को तुरंत बाहर निकाला गया। बॉम्बे हाई कोर्ट में भी सुनवाई रोक दी गई। बम निरोधक दस्ते और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और तलाशी ली।
काफी देर तक तलाशी अभियान चलने के बाद कोई बम नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह धमकी झूठी साबित हुई है, लेकिन ई-मेल भेजने वाले की तलाश तेज कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि कहीं यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं।