दिल्ली धमाके के पीछे फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का हाथ? जांच में फिदायीन हमले के संकेत

दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार धमाके ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस धमाके में अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 15 से ज़्यादा लोग घायल हैं। पुलिस और एनआईए की जांच में शुरुआती तौर पर इस विस्फोट के पीछे फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल के तार जुड़ते नजर आ रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, धमाका जिस कार में हुआ वह एक Hyundai i20 थी। जांचकर्ताओं को मौके से अमोनियम नाइट्रेट और डीजल मिश्रित पदार्थ (ANFO) के निशान मिले हैं, जो योजनाबद्ध आतंकी हमले की ओर इशारा करते हैं। यह भी संदेह है कि यह एक फिदायीन हमला हो सकता है।
इस बीच, संदिग्ध व्यक्ति की पहचान डॉक्टर उमर मोहम्मद के रूप में की जा रही है, जो कुछ समय से लापता बताया जा रहा था। एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि उसका कनेक्शन फरीदाबाद या किसी विदेशी नेटवर्क से तो नहीं है।
गृह मंत्रालय ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आपात बैठक बुलाई है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “ऐसे कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, जांच एजेंसियां हर एंगल से काम कर रही हैं।” सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली और एनसीआर में अलर्ट जारी कर दिया है।




