देश
अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि: 101वीं जयंती पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पहुंचे ‘सदैव अटल’

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल’ स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मारक पर पहुंचकर अटल जी को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें देश के शीर्ष नेताओं ने अटल जी के आदर्शों और उनके नेतृत्व को याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्र सेवा, सुशासन और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए समर्पित रहा।
इस अवसर पर कई केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ सांसद और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। अटल जी की जयंती को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो उनकी प्रशासनिक विरासत को सम्मान देने का प्रतीक है।




