अन्य प्रदेशदेश
मुंबई में धमकी का साया: 400 किलो RDX और 34 ह्यूमन बम का दावा, राज्यभर में कड़ी सुरक्षा

मुंबई में फिर से बम धमाके की धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिले मैसेज में कहा गया है कि 14 आतंकी 34 गाड़ियों में ह्यूमन बम और 400 किलो आरडीएक्स लेकर शहर को दहलाने की साजिश कर रहे हैं।
इस धमकी के बाद पूरे महाराष्ट्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मॉल्स और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस और बम स्क्वॉड की तैनाती बढ़ा दी गई है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि हाल के महीनों में कई बार ऐसी धमकियाँ फर्जी पाई गई हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर हर संभावना की जांच की जा रही है।




