देश

आशा-दीप जलाएँ शाह रुख खान: पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद का हाथ बढ़ाया

पंजाब में आई भीषण बाढ़ से अनेक परिवार बेहाल हो गए हैं—घरें बह गई, फसलें डूब गईं और जीवन अस्त-व्यस्त हुआ। इसी आपदा के बीच Meer Foundation ने राहत के काम में तेज़ी दिखाई है। शाह रुख खान के संस्थान ने अमृतसर, पटियाला, फाज़िल्का व फिरोजपुर जिलों के लगभग 1,500 परिवारों को जल्द राहत पहुँचाने का अभियान चलाया है।

 

राहत किटों में उन परिवारों के लिए ज़रूरी ज़रूरतों का पूरा बंदोबस्त है—खाद्य सामग्री, दवाइयाँ, स्वच्छता संबंधित सामान, मच्छरदानी, तिरपाल की चादरें और आरामदायक आराम-बिस्तर जैसे फोल्ड-िंग बेड व सूती गद्दे।

 

Meer Foundation ने स्थानीय NGOs की सहायता से यह काम किया है, ताकि ज़मीन पर काम प्रभावितों तक पहुंचे। इस पहल का उद्देश्य न सिर्फ जीवन बचाना है बल्कि प्रभावितों को विश्वास देना है कि कठिन परिस्थितियाँ भी बदली जा सकती हैं और नई शुरुआत की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button