त्योहार से पहले कोलकाता डूबा बारिश में, पंडालों में पानी, बिजली कटौती और जान-माल का नुकसान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने दुर्गा पूजा की खुशियों पर पानी फेर दिया है। शहर ने बीते दिन 1986 के बाद की सबसे भारी बारिश झेली, जिसमें 250 मिमी से ज्यादा पानी गिरा।
बारिश की वजह से कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से ज्यादातर करंट लगने और दीवार गिरने से मारे गए। कई इलाकों में बिजली घंटों तक गुल रही, जिससे लोग परेशान रहे।
बारिश का सबसे ज्यादा असर दुर्गा पूजा की तैयारियों पर पड़ा है। कई पंडालों में पानी घुस गया है, जिससे सजावट और मूर्तियों को नुकसान हुआ। दुकानदारों और कारोबारियों का कहना है कि पूजा से पहले का सबसे अहम समय बर्बाद हो गया है, क्योंकि खरीदार बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे।
हवाई और रेल सेवाओं पर भी इसका असर दिखा है। 91 उड़ानें रद्द, कई ट्रेनें लेट और मेट्रो सेवा बंद रही। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हालात की समीक्षा की और कहा कि सरकार हरसंभव मदद कर रही है।