अन्य प्रदेश

जहरीली हवा से जूझ रहा मुंबई; वायु गुणवत्ता गिरने पर GRAP-4 की पाबंदियां लागू

दिल्ली-NCR के बाद अब मुंबई में भी प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय बन गया है। शहर में लगातार खराब हो रही वायु गुणवत्ता को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने GRAP-4 लागू किया है, जो प्रदूषण नियंत्रण के लिए सबसे सख्त चरण माना जाता है। इसके तहत शहरभर में अधिकांश निर्माण और ध्वस्तीकरण कार्यों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।

नवंबर में मुंबई के कई इलाकों में AQI 300 के पार पहुंच गया, जिसे ‘Very Poor’ श्रेणी में रखा जाता है। अंधेरी, पवई, बांद्रा, चेंबूर और धारावी में धूल और औद्योगिक धुएं का स्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे आम नागरिकों को सांस लेने में परेशानी होने लगी।

GRAP-4 लागू होने के बाद BMC ने सभी निर्माण कंपनियों, बिल्डरों और औद्योगिक इकाइयों को धूल नियंत्रण उपाय सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। उड़न दस्ते लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और प्रदूषण फैलाने पर भारी पेनल्टी लगाई जा रही है।

फिलहाल, BMC ने 50 से अधिक निर्माण स्थलों को नोटिस जारी किया है और कई जगह कार्य पूरी तरह बंद करा दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक GRAP-4 लागू रहेगा, जब तक हवा की गुणवत्ता सामान्य स्तर पर नहीं आ जाती। नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्रदूषण के खतरे को देखते हुए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनें।

Related Articles

Back to top button