धर्मधर्म/संस्कृति

खरना पूजा आज: छठी मैया व सूर्य देव को अर्घ्य के बाद 36 घंटे का व्रत प्रारंभ

चार दिवसीय छठ महापर्व का आज दूसरा चरण है — खरना पूजा। इस उपलक्ष्य में व्रती पुरे दिन भोजन-जल से परहेज़ करते हुए शाम को मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से प्रसाद तैयार करते हैं।  इसके बाद सूर्य अस्त होने पर सूर्य देव और छठी मैया को भोग अर्पित कर प्रवृत्ति द्वारा दूसरे और तीसरे दिन अर्घ्य की परंपरा निभाई जाएगी।  प्रसाद ग्रहण के तुरंत बाद निर्जला व्रत की शुरुआत होती है, जो इस पर्व की आत्मा और भक्ति का प्रतीक माना जाता है। 

Related Articles

Back to top button